About RNA
हैलो मेरे प्यारे दोस्तों,

मेरा नाम अंशु कुमार है और मै RNA का संस्थापक हूँ।
मै पेशे से एक Engineer हूँ और अपने सीखाने के हूनर की वजह से ब्लॉगर और Android Application (App) बनाता हूँ।
मेरा इस ब्लॉग को बनाने का केवल एक ही लक्ष्य है। की आप सभी को पूरी विश्व के बारे ऐसी नॉलेज सीखाता और बताता रहूँ जो हिन्दी भाषा मे उपलब्ध नही है।
आपको इस ब्लॉग पर दुनिया के समान्या ज्ञान और साइंस के रोचक तथ्यो को बारे मे हिन्दी मे सीखने को मिलेगा।
मेरा सपना
मेरा सपना है की मै आप सभी को हिन्दी भाषा मे सामान्य नॉलेज और साइंस नॉलेज को सरल भाषा मे सीखा सकूँ। जिससे आपके ज्ञान मे वृद्धि हो और आप किसी से पीछे नहीं रहें।
मेरे पास जो भी नॉलेज है वह आप सभी के साथ बटने मे बहुत खुशी होगी।
अगर आपका कोई भी प्रश्न है तो आप मुझसे संपर्क कर सकते है।
RNA Facebook Page:- RNA Page