अक्सर Cycle Time, Lead Time, Takt Time और Throughput Time शब्दों का प्रयोग Manufacturing के क्षेत्र मे होता है।
इन सभी Terms का प्रयोग Production प्रक्रिया को समझने के लिए प्रयोग किए जाते है।
जिससे Production सुचारू रूप से किया जा सके।
What is Cycle Time? (Cycle Time क्या है?)
Cycle Time Definition:- किसी Specific Task को पूरा करने मे लगने वाला समय Cycle Time कहलाता है।
Cycle Time का प्रयोग अधिकतर Industries मे किया जाता है तो सरल भाषा मे Cycle Time, किसी एक पार्ट को तैयार (Finished Goods) होने मे लगने वाला समय है।
Cycle Time Formula (Cycle Time का सूत्र)

Cycle Time=Total Production/Available Time
What is Available Time? (Available Time क्या है?)
माना की किसी Industry या Company मे सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक एक shift चलती है तो इस एक शिफ्ट मे कितना Available Time होगा?
अतः एक शिफ्ट मे कुल Time 8:30 घंटे का हुआ अब इसमे से कुछ जरूरी कार्यों के लिए Time निकाला जाता है। जो विभिन्न स्थानों पर अलग हो सकते है।

अब हमने Available Time निकालना सीख लिया और मान लेते है की कोई Manufacturing कंपनी एक शिफ्ट मे 900 पार्ट्स बनाती है तो उसका Cycle Time क्या होगा?
How to Calculate Cycle Time? (Cycle Time कैसे Calculate करें?)
Cycle Time=Total Production/Available Time
Cycle Time= 900/455×60
Cycle Time= 32 Seconds
नोट: मिनट को सेकेंड मे बदलने के लिए 60 का गुणा किया क्योंकि 1 मिनट मे 60 सेकेंड होती है।
What is Takt Time? (Takt Time क्या है?)
वह Time जिसमे कोई Manufacturing Company किसी Product को Custmer की Demand (मांग) पर तैयार कर सकती है और Custmer की Demand (मांग) को पूरी कर सके।
Takt Time Formula (Takt Time का सूत्र)

Takt Time=Available Time/Customer Demand
Note:- Available Time की परिभाषा हम Cycle Time क्या है?, वाले सेक्सन मे समझाया है।
How to Calculate Takt Time? (Takt Time कैसे Calculate करें?)
माना की किसी Manufacturing कंपनी मे एक शिफ्ट सुबह 9 बजे से शाम 5:30 तक चलती है जिसमे कुल Available Time 455 मिनट होता है और किसी Customer की 600 पार्ट्स की Demand (मांग) आयी तो Takt Time कैसे निकालेंगे?
Takt Time=Available Time/Customer Demand
Takt Time=455×60/600
Takt Time=45.5 सेकेंड
नोट: मिनट को सेकेंड मे बदलने के लिए 60 का गुणा किया क्योंकि 1 मिनट मे 60 सेकेंड होती है।
Over Production Concept (आवश्यकता से अधिक उत्पादन की अवधारणा)
1. अगर Takt Time अधिक है Cycle Time की तुलना मे। तो Over Production की स्थिति आयेगी। जैसे की हमने समझा की Takt Time किसी Customer की Demand को पूरा करने का Time होता है जो की 45.5 सेकेंड निकला है। और Cycle Time को 32 सेकेंड निकला। मतलब की हमारे पास Customer की Demand को पूरा करने के लिए जरूरत ज्यादा Time है।
Less Production Concept (आवश्यकता से काम उत्पादन की अवधारणा)
2. अगर Takt Time काम है Cycle Time की तुलना मे। तो Less Production की स्थिति आयेगी। जैसे की हमने समझा की Takt Time किसी Customer की Demand को पूरा करने का Time होता है अगर हम मान ले की हमारा Takt Time 32 सेकेंड है और CycleTime 45.5 सेकेंड है तो हम Customer की Demand (मांग) पूरी कर पाएंगे। इसी को Less Production की स्थिति कहते है।
Lead Time>Cycle Time (Over Production)
Cycle Time>Lead Time = (Less Production)
Lead Time=Cycle Time (Ideal Situation)
What is Lead Time? (Lead Time क्या होता है?)
किसी Customer से Order को Recieve करने से लेकर Customer को Order को Deliver करने के बीच के Time को Lead Time कहते है।
माना की किसी Customer ने Manufacturing कम्पनी को 10 अप्रैल को Order दिया और Manufacturing कम्पनी ने 15 अप्रैल (उसी महीने) को Delivery दे दी। तो Lead Time कितना होगा?
Lead Time= 10 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच के दिन
Lead Time= 5 दिन
What is Throughput Time? (Throughput Time क्या होता है?)
Row Material (कच्चा माल) आने से लेकर तैयार Product (उत्पाद) को Customer तक भेजने तक के बीच के Time को Throughput Time कहते है।

माना किसी Manufacturing कंपनी ने किसी महीने की 15 तारीख को Row Material को Recieve किया और उस Row Material से तैयार Final Product को Customer को उसी महीने की 18 तारीख को Dispatch (भेज) कर दिया तो Throughput Time क्या होगा?
Throughput Time=15 तारीख से 18 तारीख के बीच के दिन
Throughput Time=3 दिन
Cycle Time vs Lead Time (Hindi)
Cycle Time | Lead Time |
1. इसमे Production की दर Calculate की जाती है। | 1. इसमे Production का पूरा हालचाल देख सकते है। |
2. Customer की मांग के अनुसार Cycle Time को Adjust कर सकते है। | 2. उत्पादन दर मे सुधार करने के लिए उपयोग किया जा सकता है। |
Takt Time vs Cycle Time (Hindi)
Takt Time | Cycle Time |
1. वर्तमान उत्पादन की क्षमता को समझने के लिए Takt Time की तुलना Cycle Time से की जा सकती है। | 1. इसमे Production की दर Calculate की जाती है। |
2. Takt Time का उपयोग Over Production/Less Production को Avoid करने के लिए उपयोग किया जाता है। | 2. Customer की मांग के अनुसार Cycle Time को Adjust कर सकते है। |
Difference Between Cycle Time and Lead Time (Hindi)
Cycle Time और Lead Time मे अंतर समझने का सबसे आसान तरीका की Cycle Time कुल Lead Time का एक हिस्सा है।

Cycle Time उत्पादन प्रक्रिया के दौरान उत्पादन दर को Calculate करता है। जबकि Lead Time मे उत्पादन की सभी प्रक्रियाओ का Time होता है।
Difference Between Cycle Time and Takt Time (Hindi)
Lead Time>Cycle Time (Over Production)
Cycle Time>Lead Time = (Less Production)
Lead Time=Cycle Time (Ideal Situation)
Download PDF
FAQ
What is the difference between throughput time and cycle time?
Throughput Time:- Row Material (कच्चा माल) आने से लेकर तैयार Product (उत्पाद) को Customer तक भेजने तक के बीच के Time को Throughput Time कहते है।
Cycle Time:- Cycle Time का प्रयोग अधिकतर Industries मे किया जाता है तो सरल भाषा मे Cycle Time, किसी एक पार्ट को तैयार (Finished Goods) होने मे लगने वाला समय है।
How do you calculate takt time and cycle time?
Takt Time Calculate:- Takt Time=Available Time/Customer Demand
Cycle Time Calulate:- Cycle Time=Total Production/Available Time
What is throughput time?
Throughput Time:- Row Material (कच्चा माल) आने से लेकर तैयार Product (उत्पाद) को Customer तक भेजने तक के बीच के Time को Throughput Time कहते है।
How do you calculate total lead time?
किसी Customer से Order को Recieve करने से लेकर Customer को Order को Deliver करने के बीच के Time को Lead Time कहते है।
माना की किसी Customer ने Manufacturing कम्पनी को 10 अप्रैल को Order दिया और Manufacturing कम्पनी ने 15 अप्रैल (उसी महीने) को Delivery दे दी। तो Lead Time कितना होगा?
Lead Time= 10 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच के दिन
Lead Time= 5 दिन
What is takt time and lead time cycle?
Lead Time:- किसी Customer से Order को Recieve करने से लेकर Customer को Order को Deliver करने के बीच के Time को Lead Time कहते है।
Takt Time:- वह Time जिसमे कोई Manufacturing Company किसी Product को Custmer की Demand (मांग) पर तैयार कर सकती है और Custmer की Demand (मांग) को पूरी कर सके।
Takt Time Formula:- Takt Time=Available Time/Customer Demand
What is takt time?
Takt Time:- वह Time जिसमे कोई Manufacturing Company किसी Product को Custmer की Demand (मांग) पर तैयार कर सकती है और Custmer की Demand (मांग) को पूरी कर सके।
Takt Time Formula:- Takt Time=Available Time/Customer Demand