Faraday’s Law of Electrolysis in Hindi | Formula | PDF
Faraday’s Law of Electrolysis in Hindi | Formula | PDF:- अगर आप Faraday’s Law of Electrolysis Class 12 या Faraday’s Law of Electrolysis Example या Faraday’s Law of Electrolysis Experiment के बारे मे जानना चाहते है तो बने रहें।
Faraday’s Law of Electrolysis in Hindi (फैराडे का विद्धुत अपघटन का नियम क्या है?)
1883 मे विज्ञानिक माइकल फैराडे ने विद्धुत अपघटन से संबंधित दो नियम दिए जिन्हे फैराडे के विद्धुत अपघटन के नियम कहते है।
फैराडे का विद्धुत अपघटन का प्रथम नियम:-
इस नियम क अनुसार
विद्धुत अपघटन से किसी इलेक्ट्रोड पर मुक्त या एकत्रित पदार्थ की मात्रा (W) विलयन मे प्रवाहित विद्धुत आवेश (Q) के समानुपाती होती है।

W ∝ Q
W=Z×Q
W=Z×I×t
जहां:-
Q=I×t
W=पदार्थ की मात्रा
Q=आवेश
Z=विद्धुत रासायनिक तुल्यांक
I=विद्धुत धारा (एम्पियर में)
t=समय (सेकेंड में)
यह भी पढ़ें
Faraday’s Law of Electromagnetic Induction in Hindi
फैराडे का विद्धुत रासायनिक तुल्यांक क्या होता है?
Z=E/F
जहाँ
F=फैराडे नियतांक
F=96500 C
(जहाँ:-F=एक मोल इलेक्ट्रॉनों का आवेश होता है।
1 मोल= 6.022×1023 कण
1=e–=1.602×10-19 आवेश
F=6.022×1023 ×1.602×10-19
F=96500 C
E=रासायनिक तुल्यांक (तुल्यांकि भार)
तुल्यांकि भार=परमाणु भार /संयोजकता
तुल्यांकि भार=A/Valency
Z=विद्धुत रासायनिक तुल्यांक
Z=E/F
यह भी पढ़ें
Faraday’s Law of Electromagnetic Induction in Hindi
फैराडे का विद्धुत अपघटन का दूसरा नियम:-
इस नियम के अनुसार
जब श्रेणी मे जुड़े हुए विभिन्न अपघट्यो मे समान विद्धुत की मात्रा प्रवाहित की जाए, तो विभिन्न इलेक्ट्रोडो पर एकत्रित पदार्थों का भार तुल्यांकि भारो के समानुपाती होता है।

W1=Z1Q
Q=W1/Z1 समीकरण (1)
W2=Z2
Q=W2/Z2 समीकरण (2)
समीकरण (1) और समीकरण (2) से……
Z1=E1/F
Z2=E2/F
W1/E1/F=W2/E2/F

यह भी पढ़ें
Fleming’s Left Hand Rule in Hindi
Faraday’s Law of Electromagnetic Induction in Hindi
FAQ
फैराडे का प्रथम नियम क्या है Chemistry?
विद्धुत अपघटन से किसी इलेक्ट्रोड पर मुक्त या एकत्रित पदार्थ की मात्रा (W) विलयन मे प्रवाहित विद्धुत आवेश (Q) के समानुपाती होती है।
फैराडे का 2 नियम क्या है?
जब श्रेणी मे जुड़े हुए विभिन्न अपघट्यो मे समान विद्धुत की मात्रा प्रवाहित की जाए, तो विभिन्न इलेक्ट्रोडो पर एकत्रित पदार्थों का भार तुल्यांकि भारो के समानुपाती होता है।
विद्युत अपघटन का मतलब क्या होता है?
किसी विद्धुत अपघट्य के विलायक में विद्धुत धारा प्रवाहित करते है तो इलेक्ट्रोड पर पदार्थ इक्कठे या मुक्त हो जाते है इसे विधुत अपघटन कहते हैं। उदाहरण: पानी में विद्युत धारा प्रवाहित करने पर जल, हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन में विघटित हो जाता है, इसे ही ‘जल का विद्युत अपघटन‘ कहते हैं।
विद्युत अपघटन के दौरान कैथोड इलेक्ट्रोड द्वारा कौन सा गुण प्रदर्शित होता है?
कैथोड (-) पर : कैथोड पर अपचयन होता है और यह ऋणात्मक इलेक्ट्रोड होता है। इस पर विद्धुत अपघटन के धनायन अथवा जल के H + आयन आकर्षित होते है। उदाहरण : (1) प्लेटिनम इलेक्ट्रोडो के मध्य तनु HCl विलयन। इस विलयन के विद्धुत अपघटन से एनोड पर Cl 2 गैस एवं कैथोड पर H 2 गैस का निर्माण होता है।
एनोड में कौन सा चार्ज होता है?
एनोड धनात्मक चार्ज इलेक्ट्रोड है। एनोड इलेक्ट्रॉनों या आयनों को आकर्षित करता है। एनोड सकारात्मक चार्ज या इलेक्ट्रॉन को स्वीकार करने का स्रोत हो सकता है।
यह भी पढ़ें
Fleming’s Left Hand Rule in Hindi
Faraday’s Law of Electromagnetic Induction in Hindi
Faraday’s Law of Electrolysis PDF Download in Hindi
Download Link 1 Download Link 2
Password:-rna.net.in