Faraday’s Law of Electromagnetic Induction in Hindi | PDF
Faraday’s Law of Electromagnetic Induction in Hindi | PDF:- अगर आप Faraday’s Laws in Hindi या Faraday’s Law of Induction या Faraday’s First Law के बारे मे जानना चाहते है तो बने रहें।
Faraday’s Law of Electromagnetic Induction in Hindi (फैराडे का विधुतचुंबकीय प्रेरण का नियम क्या है?)
फैराडे का प्रेरण का नियम, विद्युतचुम्बकत्व का एक आधारभूत नियम है। ट्रान्सफार्मरों, विद्युत जनित्रों आदि की कार्यप्रणाली इसी सिद्धान्त पर आधारित है। विद्युतचुम्बकीय प्रेरण के सिद्धान्त की खोज माइकल फैराडे ने सन् 1831 में की थी। इस नियम के अनुसार,
किसी बन्द परिपथ में उत्पन्न विद्युतवाहक बल (EMF) उस परिपथ से होकर प्रवाहित चुम्बकीय फ्लक्स के परिवर्तन की दर के बराबर होता है।
फैराडे का पहला नियम:-जब किसी बंद परिपथ से संबंधित चुंबकीय फ्लक्स के मान मे परिवर्तन होता है तो परिपथ मे विद्धुत वाहक बल उत्पन्न होता है, इसी उत्पन्न विद्धुत वाहक बल को प्रेरीत विद्धुत वाहक बल (E.M.F.) कहते है। इस प्रेरित विद्धुत वाहक बल के कारण परिपथ मे विद्धुत धारा उत्पन्न होती है।
यह धारा तब तक उत्पन्न होती है जब तक चुंबकीय फ्लक्स मे परिवर्तन होता है जैसे ही चूंकिय फ्लक्स मे परिवर्तन बंद होता है वैसे ही परिपथ मे विद्धुत धारा का उत्पन्न होना बंद हो जाता है।
यह भी पढ़ें
Fleming’s Left Hand Rule in Hindi
फैराडे का दूस नियम:-विद्धुत वाहक बल का मान चुंबकीय फ्लक्स मे परिवर्तन की दर के समान होता है।
फैराडे ने इस नियम को गणितीय रूप में निम्न प्रकार दिया-
यदि कुंडली मे फेरो की संख्या N हो तो:-
जहाँ
- E विद्युतवाहक बल है (वोल्ट में)
- ΦB परिपथ से होकर गुजरने वाला चुम्बकीय फ्लक्स है (वेबर / Weber / (Wb) में)
उत्पन्न विद्युतवाहक बल की दिशा के लिये लेंज का नियम लागू होता है। लेंज का नियम यही कहता है कि उत्पन्न विद्युतवाहक बल की दिशा ऐसी होती है जो उत्पन्न करने वाले कारण का विरोध कर सके। उपरोक्त सूत्र में ऋण चिन्ह इसी बात को दिखा रहा है।
यह भी पढ़ें
What is Lenz’s Law in Hindi? (लेंज का नियम क्या होता है?)
इस नियम का प्रतिपादन सन् 1833 में हिनरिक लेंज (Heinrich Lenz) ने किया था।
लेंज का नियम (Lenz’s law) के अनुसार:-

प्रेरित धारा की दिशा हमेशा ऐसी होती है जो उस कारण का विरोध करती है जिससे वह स्वयं उत्पन्न होती है।

यह भी पढ़ें
Fleming’s Left Hand Rule in Hindi
Faraday’s Law of Electromagnetic Induction PDF Download in Hindi
Download Link 1 Download Link 2
Password:-rna.net.in
अधिक जानकारी के लिए पूरा विडीयो देखें ।
यह भी पढ़ें
Fleming’s Left Hand Rule in Hindi
FAQ
फैराडे का प्रथम नियम क्या होता है?
फैराडे का पहला नियम:-जब किसी बंद परिपथ से संबंधित चुंबकीय फ्लक्स के मान मे परिवर्तन होता है तो परिपथ मे विद्धुत वाहक बल उत्पन्न होता है, इसी उत्पन्न विद्धुत वाहक बल को प्रेरीत विद्धुत वाहक बल (E.M.F.) कहते है। इस प्रेरित विद्धुत वाहक बल के कारण परिपथ मे विद्धुत धारा उत्पन्न होती है।
यह धारा तब तक उत्पन्न होती है जब तक चुंबकीय फ्लक्स मे परिवर्तन होता है जैसे ही चूंकिय फ्लक्स मे परिवर्तन बंद होता है वैसे ही परिपथ मे विद्धुत धारा का उत्पन्न होना बंद हो जाता है।
फैराडे का द्वितीय नियम क्या होता है?
फैराडे का दूस नियम:-विद्धुत वाहक बल का मान चुंबकीय फ्लक्स मे परिवर्तन की दर के समान होता है।
फैराडे ने इस नियम को गणितीय रूप में निम्न प्रकार दिया-
यदि कुंडली मे फेरो की संख्या N हो तो:-
जहाँ
E विद्युतवाहक बल है (वोल्ट में)
ΦB परिपथ से होकर गुजरने वाला चुम्बकीय फ्लक्स है (वेबर / Weber / (Wb) में)
चुंबकीय प्रेरण का एस आई मात्रक क्या होता है?
चुंबकीय प्रेरण का SI मात्रक टेस्ला (Tesla) होता है। चुंबकीय प्रेरण का CGS मात्रक गा उ स (Gauss) होता है। 1टेस्ला (Tesla) = 10,000 गा उ स (gauss) होता है। इसे विधुत चुम्बकीय प्रेरण (Electromagnetic Induction) या चुम्बकीय प्रेरण (Magnetic Induction) भी कहा जाता है।
एक टेस्ला बराबर कितना होता है?
1 टेस्ला = 10 4 गॉस ।
गॉस और टेस्ला में क्या सम्बन्ध है?
एक गॉस 1 × 10 टेस्ला (100 μT) के बराबर है, इसलिए 1 टेस्ला = 10,000 गॉस।
यह भी पढ़ें