• Skip to main content

RNA

Plus Your Knowledge

What is Histogram in Hindi? | 7 QC Tools | PDF

by staff

किसी प्रोसेस मे कोई डाटा कितनी बार आ रहा है और डाटा के फैलाव और विभिन्नता को समझने मे हिस्टोग्राम हेल्प करता है और ज्यादा मात्रा के डाटा को ग्राफ़िकल फॉर्म मे दिखाता है। Histogram किसी डाटा मे विषमता या Skewness को समझने मे हेल्प करता है। 

What is Histogram in Hindi? (Histogram क्या होता है?)

किसी समय अंतराल मे बार ग्राफ द्वारा Frequency Distribution का पता लगाया जाता है। मतलब की किसी प्रोसेस मे कोई डाटा कितनी बार आ रहा है और डाटा के फैलाव और विभिन्नता को समझने मे हिस्टोग्राम हेल्प करता है और ज्यादा मात्रा के डाटा को ग्राफ़िकल फॉर्म मे दिखाता है। Histogram किसी डाटा मे विषमता या Skewness को समझने मे हेल्प करता है।

When To Use Histogram in Hindi? (Histogram का प्रयोग कब करना चाहिए?)

  1. जब डाटा न्यूमेरिकल हो।
  2. जब आप डाटा के शेप को समझना चाहते हैं और आप देखना चाहते हैं कि डाटा नॉर्मल प्रोसेस से आ रहा है या प्रोसेस में कुछ वेरिएशन तो नहीं है।
  3. जब आप  प्रोसेस को स्टडी करना चाहते हैं की प्रोसेस कस्टमर की जरूरत को पूरा कर सकता है।
  4. किसी सप्लायर के प्रोसेस को स्टडी कर सकते हैं प्रोसेस में अंतर देखने के लिए।
  5. दो या अधिक  प्रोसेस के डाटा की स्टडी करने के लिए प्रयोग कर सकते है। 
  6. किसी प्रोसेस के दो टाइम ड्यूरेशन के डाटा की स्टडी कर सकते हैं प्रोसेस में अंतर देखने के लिए। 

Types of Distribution Shapes in Hindi? (Histogram Distribution Shape कितने प्रकार के होते है?)

  1. Normal Distribution
  2. Skewed Right Distribution
  3. Skewed Left Distribution
  4. Peaked Distribution
  5. Flat Distribution
  6. Bimodal Distribution or Trimodal Distribution
Types of Histogram Distribution Shapes

1.Normal Distribution

Normal Histogram Distribution

2.Right Skewed Histogram Distribution

Right Skewed Histogram Distribution

3.Left Skewed Histogram Distribution

Left Skewed Histogram Distribution

4.Peaked Histogram Distribution

Peaked Histogram Distribution

5.Flat Histogram Distribution

Flat Histogram Distribution

6.Bimodal Histogram Distribution

Bimodal Histogram Distribution

Types of Data Collection Methods for Histogram in Hindi? (Histogram के लिए डाटा को कालेक्ट करना?)

  1. Individual Frequency Count
  2. Group Frequency Count
  3. Thumb Rule

1.Individual Frequency Count

इस तरीके से हर डाटा वैल्यू की Frequency काउन्ट की जाती है जब डाटा की मात्रा कम होती है तो इस तरीके का प्रयोग किया जाता है।  माना कि आपके पास कुल डाटा का काउन्ट 100 है तो उसमें Frequency कैसे करेंगे।

Data ObservationsTally MarksFrequency
20||02
30|||03
23||||04

इस प्रकार किसी डाटा की frequency इस तरीके से काउन्ट किया जा सकता है और पता किया जा सकता है की कोई नंबर कितने बार आ रहा है। 

2.Group Frequency Count

जब डट बहुत ज्यादा मात्र म हॉट है तो इस तरीके का प्रयोग किया जाता है इस तरीके से डट वैल्यू को ग्रुप मे काउन्ट करना पड़ता है इसके लिए No. of Class Interval(K)=1+3.322log.n फॉर्मूला का प्रयोग किया जाता है और Width of Class Interval=Max-Min/No. of Class Intervals फॉर्मूला का प्रयोग किया जाता है।

Class IntervalTally MarksFrequency
10-15||02
15-20|||03
20-25|01
25-30||||04

3.Thumb Rule

No. of ObservationsClass Intervals
100 or Less7-10
101-20011-20
201 or More13-20

Construction of Histogram in Hindi? (Histogram को कैसे बनाये?)

किसी भी प्रोसेस से कम से कम 30 डाटा पॉइंट्स लेने चाहिए लेकिन आपके पास डाटा की कमी नहीं है तो 100 या ज्यादा डाटा पॉइंट्स लेने चाहिए।

How to Make Histogram in MS Excel in Hindi? (MS Excel मे हिस्टोग्राम कैसे बनाये?)

1. हिस्टोग्राम बनाने के लिए आपको अपने कंप्यूटर में एमएस एक्सल (MS Excel) को ओपन करें।

1. हिस्टोग्राम बनाने के लिए आपको अपने कंप्यूटर में एमएस एक्सल (MS Excel) को ओपन करें।

2. हिस्टोग्राम बनाने के लिए जैसा कि आपको बताया है कि कम से कम 30 डाटा प्वाइंट्स की जरूरत होती है लेकिन आपके पास डाटा की कमी नहीं है तो कम से कम 100 पॉइंट्स लेनी चाहिए यहां हमने हिस्टोग्राम बनाने के लिए 100 डाटा पॉइंटस लिए हैं।

2. हिस्टोग्राम बनाने के लिए जैसा कि आपको बताया है कि कम से कम 30 डाटा प्वाइंट्स की जरूरत होती है लेकिन आपके पास डाटा की कमी नहीं है तो कम से कम 100 पॉइंट्स लेनी चाहिए यहां हमने हिस्टोग्राम बनाने के लिए 100 डाटा पॉइंटस लिए हैं।

3.अब आपको हिस्टोग्राम बनाने के लिए डाटा का Minimum, Maximumऔर Class Interval निकालना होगा इसके लिए MS Excel में अलग तरीका होता है Minimum के लिए =min  लिखें और डाटा को सेलेक्ट करें और Maximum निकालने के लिए =max लिखें और डाटा सिलेक्ट करें।

3.अब आपको हिस्टोग्राम बनाने के लिए डाटा का Minimum, Maximumऔर Class Interval निकालना होगा इसके लिए MS Excel में अलग तरीका होता है Minimum के लिए =min  लिखें और डाटा को सेलेक्ट करें और Maximum निकालने के लिए =max लिखें और डाटा सिलेक्ट करें।

4. अब आपको Class Interval निकालना है इसके लिए आपको पहले सेल में Min वैल्यू को लिखें और पहले सेल और Interval को ऐड करके Class Interval बनाये। =1+0.10 और इंटर दबाएं।

4. अब आपको Class Interval निकालना है इसके लिए आपको पहले सेल में Min वैल्यू को लिखें और पहले सेल और Interval को ऐड करके Class Interval बनाये। =1+0.10 और इंटर दबाएं।

5. हिस्टोग्राम बनाने के लिए MS Excel मे Frequency निकालने के लिए एक फॉर्मूला है जैसा की चतरा दिखाया गया है।

5. हिस्टोग्राम बनाने के लिए MS Excel मे Frequency निकालने के लिए एक फॉर्मूला है जैसा की चतरा दिखाया गया है।

6. हिस्टोग्राम के लिए Frequecy निकालने के लिए Data Array मे डाटा को सिलेक्ट करें और Binn Array मे Class Interval सिलेक्ट करें।

6. हिस्टोग्राम के लिए Frequecy निकालने के लिए Data Array मे डाटा को सिलेक्ट करें और Binn Array मे Class Interval सिलेक्ट करें।

7. हिस्टोग्राम बनाने के लिए चित्रनुसार करे।

7. हिस्टोग्राम बनाने के लिए चित्रनुसार करे।

8. हिस्टोग्राम बनाने के लिए दिखाए गए तरीके से डाटा को सिलेक्ट करे।

8. हिस्टोग्राम बनाने के लिए दिखाए गए तरीके से डाटा को सिलेक्ट करे।

9. नीचे दिए गए चित्रों मे हिस्टोग्राम को फाइनल करने के तरीके दिए गए जिन्हे आप देख कर फॉलो करें।

9. नीचे दिए गए चित्रों मे हिस्टोग्राम को फाइनल करने के तरीके दिए गए जिन्हे आप देख कर फॉलो करें।

Difference Between Bar Chart & Histogram? (बार चार्ट और हिस्टोग्राम मे क्या अंतर होता है?)

 Bar ChartHistogram
1.बार चार्ट variables की तुलना करने के लिए प्रयोग किया जाता है। 1.हिस्टोग्राम डाटा के डिस्ट्रब्यूशन को दिखाता है। 
2. बार चार्ट को रीऑर्डर कर सकते है।2. हिस्टोग्राम को रीऑर्डर नहीं कर सकते है। 
3.बार चार्ट मे जो बार होते है उनके बीच गेप होता है। 3. बार चार्ट के बार के बीच गेप नहीं होता है। 
4.बार चार्ट का प्रयोग categorical डाटा के लिए किया जाता है। 4.हिस्टोग्राम का प्रयोग नयूमेरिकल डाटा के लिए किया जाता है। 

Histogram PDF Download in Hindi?

Download Link

Password:-rna.net.in

Related posts:

  1. Control Chart in Hindi | 7 QC Tools | PDF
  2. 10 Best Body Wash Soap for Women in India
  3. What is Flow Chart in Hindi? | 7 QC Tools | PDF
  4. 7 QC Tools In Hindi? | 7 Quality Control Tools in Hindi | PDF 
  5. What is TPM in Hindi? | TPM 8 Pillars | PDF
  6. What is Check Sheet in Hindi? | 7 QC Tools | PDF

Filed Under: General

Copyright © 2023