अगर हम सीधे ही UPH (Unit Per Hour) और UPPH (Unit Per Person per Hour) के formula की बात करें तो
UPH= Total Numbers Of Units (Parts)/Total Time
माना की आप एक असेम्बली लाइन (Assembly Line) पर लाइन लीडर (Line Leader) है
और उस लाइन पर 8 घंटे मे 2400 पार्ट्स बनते है तो उस लाइन का UPH कितना होगा?
UPH=2400/8
Answer:- 300 पार्ट्स प्रति घंटे

अब हम UPPH के फार्मूला की बात करें तो UPPH का फॉर्मूला भी बहुत ही आसान है।
UPPH=UPH/Total Manpower
माना की आप एक लाइन के लीडर है और लाइन का UPH 300 पार्ट्स प्रति घंटे है और लाइन पर 16 व्यक्ति कार्य कर रहे हैं तो लाइन का UPPH (Unit per Person Per Hour) निकालें?
UPPH=UPH/16
उत्तर:- 18.75 पार्ट्स प्रति मैनपावर
निष्कर्ष:- UPH और UPPH दोनों किसी असेम्बली लाइन की Productivity Calculate करने के लिय प्रयोग करते है।
How to Calculate Productivity
How to Calculate Productivity:- अगर हम Productivity को Calculate करना चाहते हैं तो आपको इसके फॉर्मूला पर ध्यान देना होगा।
Productivity=Output/Input

Output:- माना की कोई मशीन एक दिन मे 100 पार्ट्स बनाती है और एक तैयार पार्ट्स की कीमत 10 रूपये है। इसका मतलब की उस मशीन की एक दिन की Output 1000 रूपये है।
Input:- अब माना की एक पार्ट्स को तैयार करने मे 2.50 रूपये लगते है जिसमे 1.50 रूपये Row Material (कच्चा माल) के, 0.50 पैसे Labour के और 0.50 पैसे मशीन का टाइम के है।
तो हमारी कुल Input Cost = 2.50×100
= 250 रूपये
Productivity = Output/Input
Productivity = 1000/250
Productivity = 4 रूपये प्रति दिन
Note:- इस उदाहरण से आप किसी क्षेत्र की Productivity निकाल सकते है जहां काम होता है वहाँ पर Productivity होती है। आपको केवल Output और Input को Moniter करना है।