इस ब्लॉग मे हम आपको Keyboard shortcut keys in Hindi मे अपनी भाषा हिन्दी मे सीखाएंगे। और किस Keyboard Shortcuts का कैसे प्रयोग करते है।
जिससे आप माउस के बिना ही आपने कंप्यूटर या लेपटॉप को चला सकेंगे। और आप अपनी Keyboard Typing Speed को भी तेज कर सकते है। All Shortcut Keys को सीख कर आप Keyboard Master बन जाएंगे।
Keyboard Shortcut Keys in Hindi
Computer Shortcut Key के इस ब्लॉग मे आपको Basic to Advance Keyboard Shortcut Keys के बारे मे बताएंगे। जिससे की आपकी Knowlegde मे कोई कमी नही रह जाए।
Basic Keyboard Shortcut Keys in Hindi
इन Basic Keybourd Shortcut Keys की सहायता से आप कंप्यूटर पर आपण कार्य को आसान बना सकते है।
Ctrl+A : Select All
इस Shortcut Key की सहायता से सभी शब्दों को सकते है।
Ctrl+B : Bold
इस Bold Shortcut Key की सहायता से आप शब्दों को गहरा कर सकते है
जैसा की इस लाइन मे आप अंतर देख सकते है।
Ctrl+I : Italic
इस Shortcut Key की सहायता से आप शब्दों को Italic यानि की तिरछा कर सकते है जैसा की आप इस लाइन मे देख सकते है।
Ctrl+X : Cut
इस Computer Shortcut Key in Hindi की सहायता से आप किसी शब्द को Paste करने के लिए Cut कर सकते है।
Ctrl+C : Copy
इस Copy Shortcut Key की सहायता से आप की शब्दों को Copy कर सकते है।
Ctrl+V : Paste
यह Paste karne ki Shortcut Key है।
जिसकी सहायता से आप Copy किए गए शब्दों को Paste कर सकते है।
Ctrl+F : Find
इस Shortcut Key की सहायता से आप किसी भी वेबपेज मे और कंप्यूटर मे कुछ भी खोज सकते है।
Ctrl+O : Open
इस की Keyboard Shortcut Key की से आप किसी भी फ़ाइल को Open कर सकते है।
Ctrl+N : New
इस Keyboard Shortcut Key की सहायता से आप किसी ही नई फ़ाइल को Open कर सकते है।
Ctrl+S : Save
इस Keyboard Shortcut Key की सहायता से आप किसी भी फ़ाइल को उसकी Default Location पर Save कर सकते है।
जैसे की मान लो आप Notepad पर काम कर रहे थे
और आपका काम हो जाने के बाद आपने फ़ाइल को Save कर दी तो वह फ़ाइल अपने Default Location पर सेव होगी।
Ctrl+Shift+S : Save As
इस Keyboard Shortcut Key की सहायता से आप आपनी इच्छा से फ़ाइल को किसी भी लोकेसन पर सेव कर सकते है।
और इच्छानुसार नाम भी दे सकते है।
Ctrl+Shift+N : New Window
इस Keyboard Shortcut Key की सहायता से आप एक नई Window को Open कर सकते है।
Keyboard Shortcuts Windows 10 in Hindi
Ctrl+J
इस Keyboard shortcut Key की सहायता से आप Chrome Browser मे Downloads को Open कर सकते है।
Ctrl+T
इस Keyboard shortcut Key की सहायता से आप Chrome Browser मे New Tab को Open कर सकते है।
Ctrl+N
इस Keyboard shortcut Key की सहायता से आप Chrome Browser मे New Window को खोल सकते है।
Ctrl+Shift+N
इस Keyboard shortcut Key की सहायता से आप Chrome Browser मे New Incognito Window खोल सकते है।
Ctrl+Tab
इस Keyboard shortcut Key की सहायता से आप Chrome Browser मे एक Tab से दूसरी Tab मे जा सकते है।
Window Logo Button+R
इस Keyboard shortcut Key की सहायता से आप Run खोल सकते है और आप कोई भी फ़ाइल, फ़ोल्डर, डॉक्यूमेंट आदि खोज सकते है।
Ctrl+R
इस Keyboard shortcut Key की सहायता से Chrome Browser मे किसी भी पेज या टेब को रीलोड कर सकते है।
Alt+Tab
इस Keyboard shortcut Key की सहायता से आप एक विंडो से दूसरी विंडो मे जा सकते है।
Window Logo Button
इस Keyboard shortcut Key की सहायता से आप की Windows के मेन मेनू मे जा सकते है।
Ctrl +, Ctrl –
इस Keyboard shortcut Key की सहायता से आप किसी भी पेज को ज़ूम इन और ज़ूम आउट कर सकते है।
Windows Logo Button+Up/Down Arrow
इस Keyboard shortcut Key की सहायता से आप किसी भी विंडो को Maximize और Minimize कर सकते है।
Windows Logo Button+Tab
इस Keyboard shortcut Key की सहायता से आप Task View को देख कर बदल सकते है।
Windows Logo Bottun+prt sc और fn+Windows Logo Button+Space Button
इस Keyboard shortcut Key की सहायता से आप Screen का Screenshot ले सकते है।
अगर आप लेपटॉप का प्रयोग करते है तो आपको ये Keyboard Shortcut Key in Hindi को भी जानने की आवश्यकता है।
1. अगर आप लेपटॉप मे Refresh करने के लिए बटन को दबाते है तो ये Trick आपके लिए उपयोगी हो सकती है।
लेपटॉप मे Refresh करने के किए Tochpad पर आप दो उंगलियों को एक-साथ रखें और आपके Screen पर Refresh का Popup आ जाएगा।
2. अगर आप किसी भी पेज को स्लाइड (Scroll UP/Down) करने के लिए बटन का प्रयोग करते है। तो ये भी जान ले की Tochpad पर दोनों उँगलियाँ एक-साथ रखने
से पेज को ऊपर या नीचे कर सकते है।
All Shortcut Keys
Ctrl+A: Select All
Ctrl+B: Bold
Ctrl+I: Italic
Ctrl+X : Cut
Ctrl+C : Copy
Ctrl+V: Paste
Ctrl+F: Find
Ctrl+O: Open
Ctrl+N: New
Ctrl+S: Save
Ctrl+Shift+S: Save As
Ctrl+Shift+N: New Window
Ctrl+Z: Undo
Ctrl+Y: Redo
Ctrl+U: Underline