SSL Certificate का मतलब Secure Socket Layer होता है । यह एक ऐसी तकनीक होती है जिसमे वेबसाईट (सर्वर) और ब्राउजर (क्लाइंट) के बीच Encrypted Link को स्थापित किया जाता है जिससे यूजर को वेबसाईट और ब्राउजर के बीच सुरक्षित कनेक्शन प्राप्त होता है। (Secure Sockets Layer), जो 1990 ईस्वी मे आया था।
SSL मे दो keys का उपयोग किया जाता है एक key पब्लिक key होती है जो सेन्डर (Sender) और रीसिवर (Reciever) दोनों पता होती है और key प्राइवेट होती है जो केवल रीसिवर (Reciever) को पता होती है।
What is Use of SSL in Hindi? (SSL का प्रयोग क्यों किया जाता है?)
SSL का प्रयोग बहुत ही गुप्त सूचना को ट्रैन्स्मिट करने के लिए किया जाता है। जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, ऑनलाइन लेन-देन आदि की जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए प्रयोग किया जाता है।
What is each security symbol meaning in Hindi? (सिक्युरिटी सिम्बल के क्या अर्थ होते है?)
-
Secure
-
Info or Not secure
Not secure or Dangerous
Secure:-साइट के माध्यम से आपके द्वारा भेजी या प्राप्त की जाने वाली सभी जानकारी निजी (प्राइवेट) होती है।
Info or Not Secure:-साइट निजी कनेक्शन या SSL का उपयोग नहीं कर रही है। हो सकता है कि कोई व्यक्ति इस साइट के माध्यम से आपके द्वारा भेजी या प्राप्त की जाने वाली जानकारी को देख या बदल सके या बदल रहा है।
Not Secure or Dangerous:-हमारा सुझाव है कि आप इस पेज पर कोई भी निजी या व्यक्तिगत जानकारी दर्ज न करें। हो सके तो साइट का इस्तेमाल न करें।
Benefits of SSL Certificate in Hindi? (SSL Certificate के क्या लाभ होते है?)
- SSL Certificate से एक Encrypted कनेक्शन प्राप्त होता है।
- वेबसाईट की सिक्युरिटी बढ़ जाती है।
- डाटा का आदान-प्रदान Encrypted होता है।
- SEO के लिए SSL Certificate होना अनिवार्य होता है।
- वेबसाईट की रैंकिंग मे हेल्प होती है।
How Many Types of SSL Certificate in Hindi? (SSL Certificate कितने प्रकार के होते है?)
- Single Domain SSL Certificate
- Multi Domain SSL Certificate
- Wildcart SSL Certificate
- Organigation SSL Certificate
- Extended SSL Certificate
What is HTTP Protocol in Hindi? (HTTP प्रोटोकॉल क्या होता है?)
Hyper Text Tranfer Protocol यह एक ऐसी तकनीक है जिसमे सर्वर को ब्राउजर से कनेक्ट करने के लिए प्रयोग किया जाता है। जिसमे डाटा का आदान-प्रदान होता है लेकिन जब डाटा का आदान-प्रदान होता है तो वह Text केरूप मे होता है जिसे कोई भी पढ़ सकता है।
What is HTTPS Protocol in Hindi? (HTTPS प्रोटोकॉल क्या होता है?)
Hyper Text Transfer Protocol Secure (HTTPS), एक HTTP का ही सिक्युर वर्जन है। जो वेब ब्राउजर और वेबसाइट के बीच डेटा भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला प्राथमिक प्रोटोकॉल है। डेटा ट्रांसफर की सुरक्षा बढ़ाने के लिए HTTPS को एन्क्रिप्ट किया गया है। यह विशेष रूप से महत्वपूर्ण है जब उपयोगकर्ता संवेदनशील डेटा संचारित करते हैं, जैसे कि बैंक खाते, ईमेल सेवा या स्वास्थ्य बीमा प्रदाता में लॉग इन करके।
Difference Between HTTP & HTTPS in Hindi? (HTTP और HTTPS मे क्या अंतर होता है?)
HTTP (Hyper Text Transfer Protocol) | HTTPS (Hyper Text Transfer Protocol Secure) |
1.Hyper Text Tranfer Protocol यह एक ऐसी तकनीक है जिसमे सर्वर को ब्राउजर से कनेक्ट करने के लिए प्रयोग किया जाता है। जिसमे डाटा का आदान-प्रदान होता है | 2.Hyper Text Transfer Protocol Secure (HTTPS), एक HTTP का ही सिक्युर वर्जन है। |
How do SSL Certificate work in Hindi? (SSL Certificate कैसे कार्य करता है?)
Authentication
प्रमाणपत्र (Authentication) देने वाले server के पास निजी (private) key के अधिकार मे होता है। जो public key से मेल (match) करता है। इसमे क्लाइंट (Browser) SSL के द्वारा securly कनेक्ट करने का प्रयाश करता है। इसके बाद Browser वेबसाईट से identify करने की requiest भेजता है।
Integrity
इसके बाद Website ब्राउज़र को SSL की कॉपी (copy) भेजता है। इसके बाद ब्राउज़र द्वारा भेजे गए what is SSL in hindi को चेक करता है की ये सही है या नहीं, अगर यह सही है तो ब्राउज़र Website को massege भेजता है। लेकिन यह भी जानने वाली बात है की ये सारे डॉक्युमेंट्स CA द्वरा sighned होते है । Sighned किए गए Documents को बीच मे किसी व्यक्ति द्वारा नहीं बदला जा सकता है।
Encryption
ब्राउज़र द्वारा वेबसाईट को massage भेजने के बाद secure तथा encrypted लिंक स्थापित हो जाता है। Client और server के बीच संचार एनक्रीपटेड होता है। जिसका मतलब अगर कोई user (उपयोगकर्ता ) Browser मे कुछ भी सर्च करता है तो वह गुप्त होती है, जिसको बीच मे कोई देख नहीं सकता है।
What is TLS in Hindi? (TLS क्या है।)
TLS (Transport Layer Security ) 1999 ईस्वी मे SSL (Secure Sockets Layer) के उत्तराधिकारी के रूप में रीलीस किया गया था। जिसका काम आज के SSL (Secure Sockets Layer) की तरह इंटरनेट प्रोटोकॉल, Brower में Authentication और Encryption है/था। RFC 8446 द्वारा 2018 मे TLS 1.3 अब तक का TLS नवीनतम version है।