How Many Types of Fire Extinguisher in Hindi के बारे मे जानने से पहले हमे यह जानने की जरूरत है की आग कितने प्रकार की होती है।
क्योंकि इससे हमे How Many Type of Extinguisher in India के बारे मे समझने मे आसानी होगी।
Types of Fire
Class A Fires- लकड़ी, कागज, कपड़े, रबड़ तथा अन्य प्लास्टिक की से लगी आग को क्लास A की श्रेणी मे रखा गया है।
Class B Fires- ज्वालनशील तरल पदार्थ (Flammable Liquids)- गैसोलीन, पेट्रोलियम ग्रीस, तार, तेल, तेल आधारित पेन्ट, खाना पकाने के तेल सॉल्वेनट्स और अल्कोहल या फिर ज्वालनशील गैसें- प्रोपेन और ब्यूटेन आदि से लगी आग को क्लास B की श्रेणी मे रखा गया है।
Class C Fires- ऊर्जा वाले बिजली के उपकरण (Electrical Fires)- कंप्यूटर, सर्वर, मोटर्स, ट्रानफ़ार्मरस तथा बिजली के अन्य उपकरण (Electrical Equipment) से लगी आग को क्लास C श्रेणी मे रखा गया है।
Class D Fires- दहनशील धातुए- मेग्नीशियां, टाइटेनियम, सोडियम, पोटेशियम, लिथियम, जिरकोनियम आदि से लगी आग को क्लास D की श्रेणी मे रखा गया है।
Class F Fires- पशु तथा वनस्पती तेल- खाना पकाने का तेल, ग्रीस आदि से लगी आग को क्लास K की श्रेणी मे रखा गया है।
आधिक जानकारी के लिए पढ़े (यहाँ क्लिक करें)
Types of Fire Extinguishers
How Many Types of Fire Extinguisher in India
- Water
- Foam
- Dry Powder
- CO2 Extinguisher
- Wet Chemical
1. What is the Water Mist Fire Extinguishers
Water Mist Extinguishers मुख्य रूप से क्लास A की आग बुझाने के लिए उपयोग कीये जाते है परंतु ये क्लास C की आग बुझाने के लिए भी सुरक्षित है।
Water Mist Fire Extinguisher एक De-Ionized पानी की धुंध को एक जेट के रूप मे छोड़ते है है।
जिससे आग पर नियंत्रण करना आसान हो जाता है।
इनके पास फ़ोम या पाउडर अग्निशमक से अधिक अग्निशमन क्षमता होती है।
ये Clean Agent अग्निशमक का अच्छा विकल्प हो सकते है।
आधिक जानकारी के लिए पढ़े (यहाँ क्लिक करें)
2. What is a Carbon Dioxide Fire Extinguisher Used For
Carbon Dioxide Extinguishes क्लास B और C (Class B and C Fires) प्रकार की आग को बुझाने के लिए प्रयोग किए जाते है।
जैसा की इसके नाम से पता चलता है की कार्बन डाइआक्साइड जो की आग को नही लगने देता है ये आग मे ऑक्सीजन को काम करता है।
तथा आग को बुझाता है। Foam Extinguishers के विपरीत ये आपने पीछे कुछ नहीं छोड़ता है जिससे उपकरण के नुकसान को काम करता है।
3. What are Wet Chemical Fire Extinguishers Used For
Wet Chemical Extinguishers का प्रयोग हम क्लास F प्रकार की आग बुझाने के लिए प्रयोग किए जाते है।
जैसे वसा, खाने का तेल, डीप फेट फ्रेआयर ( Deep Fat Fryers ) आदि।
इसमे पोटेशियम भरा होता है जो आग का तापमान काम करते है। जिससे आग को फेलने से रोकता है।
इसका उपयोग किया जाता है तो पोटेशियम धुंध (spray) की तरह फैल जाती है
और आग मे तेल और वसा के साथ केमिकल प्रतीक्रीया (Chemical Reactions) करता है।
4. What is Dry Powder Extinguisher
इन अग्निशमक का प्रयोग A, B, and C तीनों प्रकार की आग बुझाने का प्रयोग किया जाता है।
इस प्रकार के अग्निशामक थर्मल ब्लास्ट के रूप मे काम करता है, जो आग को लपटों को शांत करता है। इसमे मोनोआमोनियां फास्फेट भरा होता है।
5. What are Foam Extinguisher Used For
क्लास A और B प्रकार की आग पर इन अग्निशामक का प्रयोग किया जाता है।
ये पेट्रोल, डीजल या आग लगने वाले तरल को बुझाने मे प्रयोग किए जाते है। तथा ये अग्निशमक वेट मिस्ट अग्निशमक से सधिक प्रभावी है।
What are the 4 Steps in Using Fire Extinguisher
How to use Fire Extinguisher: आपको एक अग्निशमक को प्रयोग करने का सही नियम पता होना चाहिए
तभी आप एक अग्निशमक का प्रयोग प्रभावी ढंग से कर सकते है। इसका नियम निम्न प्रकार है-
PASS
P – का मतलब है की Pull the Pin यानि अग्निशमक मे लगी पिन को खिचो।
A – का मतलब है की Aim यानि आग लगे स्थान पर निशान लगाओ।
S – का मतलब है की Sqeeze यानि अग्निशमक के हेंडल को दबाना जिससे की Extinguisher Agent बाहर निकाल सके।
स – का मतलब है की Sweep यानि अग्निशमक के आगे के हिस्से को दूर से आग पर झाड़ू की तरह चालाना है।
आधिक जानकारी के लिए पढ़े (यहाँ क्लिक करें)